आखिर तिल क्यों होते हैँ
हमारे शरीर की skin का रंग शरीर में पाए जाने वाला मेलेनिन पदार्थ वाली कोशिकाओं पर निर्भर करता है। मेलेनिन गोरी त्वज्रा मे मेलेनिन पदार्थ वाली कोशिकार कम होती हैं।
जबकि काले या सांवले रंग वाली त्वचा में अधिक होती है। कभी कभी ये मेलेनिन वाली कोशिकाए एक जगह इकट्ठा हो जाती है। जिससे शरीर का वह स्थान काला हो जाता है जिसे हम तिल कहते हैं।
0 Comments