प्याज काटने पर आंसू क्यों निकलते हैं
अक्सर लोगो को प्याज काटने पर आसू आते हैं। इसे रोना नहीं कहा जाता, क्योंकि प्याज काटने का असर हमारी संवेदनाओं पर नहीं पड़ता है । ये तो माहे एक मामूली सी प्रक्रिया है जो प्याज में मौजूद थिओप्रोपनालसुल्फीर डाइऑक्साइड के कारण होती है
दरअसल प्याज के इस तत्व में तीखा स्वाद और महक पाई जाती है जोकि वास्प बन कर हमारी आंखों में जलन पैदा करती है।
आखिर दांत क्यों सफेद होते हैं
दरअसल दांत कैल्शियम से बना होता है। और कैल्शियम सफेद होता है इसलिए हमारे दांत सफेद दिखाई देते हैं।
0 Comments